पायलट की समझदारी से टला बड़ा हादसा, फ्लाइट में चिंगारी दिखने पर कराई इमरजेंसी लैंडिंग

पायलट की समझदारी से टला बड़ा हादसा, फ्लाइट में चिंगारी दिखने पर कराई इमरजेंसी लैंडिंगचेन्नई: तिरुचिरापल्ली से सिंगापुर जा रहा एक निजी विमानन कंपनी का विमान इंजन में से ‘चिंगारी’ निकलने के बाद सोमवार को चेन्नई हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरा. अधिकारियों ने बताया कि विमान हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतरा. इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ और सभी 170 यात्री सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया.

चेन्नई एयरपोर्ट पर तैनात किए गए दमकलकर्मी
उन्होंने बताया कि विमान जब भारतीय हवाई क्षेत्र में था तो पायलट को विमान में से ‘चिंगारी’ निकलती दिखाई दी. पायलट ने आपात स्थिति में उतरने के लिए चेन्नई हवाई अड्डे से संपर्क किया. विमान को उतरने की अनुमति दे दी गई और दमकल कर्मियों को तैयार रखा गया.

होटलों में ठहराए गए सभी यात्री
यात्रियों को बाद में शहर के होटलों में ठहराया गया. अधिकारियों ने बताया कि तकनीशिन विमान में आई गड़बड़ी का पता लगा रहे हैं.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*