5000 में चाहते हैं विदेशी फोन जैसे फीचर्स? मार्केट में आया ये स्मार्टफोन

5000 में चाहते हैं विदेशी फोन जैसे फीचर्स? मार्केट में आया ये स्मार्टफोननईदिल्ली: 4जी के आने के बाद से सस्ते स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ गई है. दरअसल, 4जी सिमकार्ड केवल स्मार्टफोन में सपोर्ट करते हैं, जिसके चलते इसकी बिक्री बढ़ गई है. खासकर ग्रामीण और छोटे शहरों में सस्ते स्मार्टफोन की डिमांड काफी अधिक है. बाजार के इस वर्ग के ग्राहकों को ध्यान में रखकर Micromax ने ione लांच किया है. इस फोन में ऐसा कोई नया फीचर नहीं है जिसकी अलग से बात करने की जरूरत है. इस फोन की सबसे खास बात यह है कि यह महज 4,999 रुपए का है. मार्केट में मौजूद दूसरे फोन के फीचर्स से इसकी तुलना करें तो Micromax ione काफी सस्ता है.

आइए Micromax ने ione के फीचर्स जानते हैं-:

– इस स्मार्टफोन में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्‍टोरेज है. मेमोरी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

– Micromax के ione में 19:9 स्‍क्रीन है.

– इसमें यूनीसोक का एससी9863 ओक्‍टाकोर चिपसेट लगा हुआ है. 

– इस फोन में 5.45 इंच एचडी प्‍लस आईपीएस डिस्‍प्‍ले है, जिसके टॉप पर नॉच है और इसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 19:9 है.

– ione में 5मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा और 5मेगापिक्‍सल रियर कैमरा है. खास बात यह है कि इसमें कैमरा नौ शूटिंग मोड के साथ है.

– ione एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है.

– बैटरी के मामले में यह स्मार्टफोन थोड़ा कमजोर है. इसमें 2200 MAH की बैटरी है. 

– इस फोन की डिजाइन युवाओं को लुभाने के लिए रखी गई है. यूं कहें कि जो लोग कम खर्चे में स्मार्टफोन यूज करना चाहते हैं उनके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*