6 रुपये महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, आज ही से लागू हुई नई कीमत

6 रुपये महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, आज ही से लागू हुई नई कीमतनईदिल्ली: देशभर में चल रहे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के बीच आम आदमी की जेब पर जोर का झटका लगा है. पब्लिक सेक्टर की तेल कंपनियों ने रसोई गैस के दामों में बड़ा इजाफा किया है. सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम दिल्ली में 0.28 और मुंबई में 0.29 पैसे बढ़ गए हैं. वहीं, बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली और मुंबई में 6 रुपये बढ़ी है.

1 मई से लागू हुई नई कीमतें
नई कीमतें 1 मई से लागू हो गई हैं. अगले एक महीने तक यही कीमत जारी रहेगी. नई कीमतों के बाद दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 496.14 रुपये प्रति सिलेंडर चुकानी होगी. साथ ही कामर्शियल सिलेंडर के दाम 712.50 रुपये होंगे. आपको बता दें कि 1 अप्रैल को भी रसोई गैस के दाम बढ़ाए गए थे. अप्रैल में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम 5 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए थे. वहीं, सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में भी 25 पैसे की मामूली बढ़ोतरी हुई थी.

बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत
शहर————–सिलेंडर की कीमतें (14.2 किलो)
दिल्ली————–712.50 रुपये
कोलकाता————–738.50 रुपये
मुंबई————–684.50 रुपये
चेन्नई————–728.00 रुपये

सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम
शहर————–सिलेंडर की कीमतें (14.2 किलो)
दिल्ली————–496.14 रुपये
कोलकाता————–499.29 रुपये
मुंबई————–493.86 रुपये
चेन्नई————–484.02 रुपये

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*