ED दफ्तर पहुंची चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर, 1875 करोड़ लोन मामले में पूछताछ

ED दफ्तर पहुंची चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर, 1875 करोड़ लोन मामले में पूछताछनईदिल्ली: ICICI बैंक की पूर्व CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को ED (Enforcement Directorate) की तरफ से समन जारी किया गया था. समन जारी होने के बाद दोनों आज ED के दिल्ली स्थित ऑफिस पहुंचे हैं, जहां उनसे वीडियोकॉन को लोन दिए जाने के मामले में पूछताछ की जाएगी.

यह मामला वीडियोकॉन ग्रुप को 1875 करोड़ रुपये लोन देने से जुड़ा है. ICICI ने 2009-2011 के बीच कंपनी को ये लोन जारी किए थे. चंदा कोचर उस समय बैंक की प्रमुख थीं. ED इस मामले की जांच कर रही है कि इस लोन को देने में किसी तरह का भ्रष्टाचार तो नहीं हुआ था. PMLA के तहत मामले की जांच हो रही है.
 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*