अरविंद केजरीवाल की पत्नी के 2 वोटर ID कार्ड के मामले पर 3 जुलाई को अगली सुनवाई

अरविंद केजरीवाल की पत्नी के 2 वोटर ID कार्ड के मामले पर 3 जुलाई को अगली सुनवाईनईदिल्‍ली: दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्‍नी सुनीता केजरीवाल के दो वोटर आईडी कार्ड मामले में दिल्‍ली की तीस हजारी कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई. दिल्ली राज्‍य चुनाव आयोग ने इस दौरान मामले के सबूत जमा कराए. जबकि उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग की तरफ से कोई अधिकारी कोर्ट में पेश नहीं हुआ. मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी.

3 जुलाई को उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग को कोर्ट में सबूत देना है. आपको बता दें कि पिछली सुनवाई के दौरान दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना द्वारा एक शिकायत पर संज्ञान लिया था और संबंधित रिकार्ड लाने के लिए उत्तर प्रदेश और दिल्ली के राज्य चुनाव आयोग को समन जारी किया था. यह याचिका बीजेपी नेता हरीश खुराना ने दायर की है. खुराना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि उनके पास दो वोटर आईडी कार्ड है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*