नईदिल्लीः केरल के इडुक्की जिले में एक क्रॉस के सामने त्रिशूल लगाने पर विवाद बढ़ गया है. 15 जून को इडुक्की के पांचालिमेडू में क्रास के सामने त्रिशूल लगाया था. हिंदू संगठन ने चर्च पर सरकारी जमीन के अतिक्रमण का आरोप लगाया है.अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने चर्च के खिलाफ विरोध मार्च भी निकाला था. आरोप है कि केरल के इडुप्पी जिले स्थित सेंट मेरी चर्च ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया है. अतिक्रमण के मामले में केरल की सरकारी लेफ्ट सरकार ने चर्च द्वारा किसी भी ज़मीन पर कब्ज़े इनकार किया है.
बीजेपी के राज्यसभा सदस्य प्रो राकेश सिन्हा ने आरोप लगाया है कि केरल में वामपंथी सरकार सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले चर्चों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि केरल में कई विदेशी पादरी वीजा की अनुमित समाप्त होने के बावजूद भी रह रहे हैं.
प्रो राकेश सिन्हा का कहना है कि केरल में बड़ी संख्या में लोगों को ईसाई धर्म में शामिल होने के लिए बर्गलाया जा रहा है.
Bureau Report
Leave a Reply