नईदिल्ली: महाराष्ट्र के सतारा इलाके में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र के सतारा इलाके में लगातार दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का पहला झटका सुबह करीब 7:48 बजे महसूस किया गया. भूकंप का यह झटका करीब 4.8 मैगनीट्यूट तीब्रता का था. वहीं, भूकंप का दूसरा झटका करीब 8:27 बजे महसूस किया गया. इस भूकंप की तीब्रता करीब 3 मैगनीट्यूट थी. स्थानीय प्रशासन भूकंप के चलते हुए हानि का आंकलन करने में जुट गया है.
भूकंप के दौरान इन चीजों को करने से बचे
– भूकंप के दौरान आपको लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
– बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें.
– कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं. इससे भूकंप का ज्यादा असर होगा.
-अगर आप गाड़ी या कोई भी वाहन चला रहे हो तो उसे फौरन रोक दें.
– वाहन चला रहे हैं तो बिल्डिंग, होर्डिंग्स, खंभों, फ्लाईओवर, पुल से दूर सड़क के किनारे गाड़ी रोक लें.
-भूकंप आने पर तुरंत सुरक्षित और खुले मैदान में जाएं. बड़ी इमारतों, पेड़ों, बिजली के खंभों से दूर रहें.
– भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे, ऊपर रखे भारी सामान से दूर हट जाएं ताकि इनके गिरने से चोट न लगे.
भूकंप के दौरान क्या करें
– टेबल, बेड, डेस्क जैसे मजबूत फर्नीचर के नीचे छिप जाएं.
– किसी मजबूत दीवार, खंभे से सटकर सिर, हाथ आदि को किसी मजबूत चीज से ढककर बैठ जाएं.
-किसी मजबूत दीवार, खंभे से सटकर सिर, हाथ आदि को किसी मजबूत चीज से ढ़ककर बैठ जाएं.
बता दें कि रिक्टर स्केल पर जितना ज्यादा भूकंप मापा जाता है, जमीन में उतना ही अधिक कंपन होती है. मसलन, रिक्टर पैमाने पर 7.9 तीव्रता का भूकंप आने पर इमारतें तक गिर जाती हैं. वहीं, 2.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर हल्का कंपन होता है. दरअसल, रिक्टर पैमाना भूकंप की तरंगों की तीव्रता मापने का एक गणितीय पैमाना है. किसी भूकंप के समय भूमि के कंपन के अधिकतम आयाम और किसी आर्बिट्रेरी छोटे आयाम के अनुपात के साधारण गणित को ‘रिक्टर पैमाना’ कहते हैं.
Leave a Reply