लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, ये रही वजह

लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, ये रही वजहनईदिल्ली: पेट्रोल और डीजल के रेट में चार दिन की स्थिरता के बाद लगातार दूसरे दिन भाव में कटौती हुई. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का असर घरेलू बाजार में दिखाई दे रहा है. जानकारों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में तेल की कीमतें और टूट सकती हैं. शुक्रवार सुबह दिल्ली में पेट्रोल 17 पैसे प्रति लीटर की गिरावट के साथ 70.18 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया. डीजल में भी 16 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई और यह 64.17 रुपये प्रति लीटर हो गया.

आपके शहर के पेट्रोल-डीजल के रेट
मुंबई में पेट्रोल 75.88 रुपये और डीजल 67.28 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 72.44 रुपये और डीजल 66.09 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 72.91 रुपये और डीजल 67.89 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 70.45 रुपये और डीजल 63.91 रुपये और गुरुग्राम में पेट्रोल 70.56 रुपये और डीजल 63.60 रुपये प्रति लीटर है.

शहरों के नाम पेट्रोल/लीटर डीजल/लीटर
दिल्ली ₹70.18 ₹64.17
मुंबई ₹75.88 ₹67.28
कोलकाता ₹72.44 ₹66.09
चेन्नई ₹72.91 ₹67.89
नोएडा ₹70.45 ₹63.91
गुरुग्राम ₹70.56 ₹63.60

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में चल रही नरमी के कारण आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के रेट में और कमी आ सकती है. शुक्रवार सुबह डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव 52.43 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया. वहीं ब्रेंट क्रूड भी 61.67 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर चल रहा है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*