नईदिल्ली: नोएडा में लोगों का पैसा लेकर उन्हें फ्लैट उपलब्ध ना कराने के आरोप में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा के बिल्डर बेटे मनप्रीत उर्फ मोंटी चड्ढा को गिरफ्तार किया है. उसे आज अदालत में पेश किया जाएगा. उस पर बिल्डर बनकर लोगों को फ्लैट न उपलब्ध कराने और उनसे धोखाधड़ी के आरोपों के बाद गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि गाजियाबाद और नोएडा में फ्लैट बुक कराने के बाद भी लोगों को उनके फ्लैट न मिलने से वे कई महीनों से परेशान हैं. इसे लेकर उन्होंने कई बार धरना-प्रदर्शन भी किया है.
जानकारी के अनुसार उसे शिकायतकर्ताओं की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि लोगों ने उसके खिलाफ शिकायत की है कि उसने गाजियाबाद और नोएडा में बड़ी रकम लेकर कुछ ही महीनों में फ्लैट देने का वादा किया था. इसके लिए उसने कई कंपनियां भी बनाई थीं. लेकिन बाद में उसने न तो फ्लैट दिए और न ही पैसे वापस किए.
बता दें कि शराब कारोबारी पोंटी चडढ़ा की 2012 में संपत्ति के विवाद में दिल्ली में गोली मारकर हत्याकर दी गई थी. उनके साथ उनके भाई हरदीप की भी हत्या की गई थी. दिल्ली के छतरपुर स्थित पॉन्टी के फॉर्महाउस में अचानक से चार-पांच हमलावर पहुंचे थे और वहां अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी. यहां प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर फार्म हाउस पर एक बैठक बुलाई गई थी.
Bureau Report
Leave a Reply