नईदिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2019) में 16 जून को भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान भारतीय खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेकर और मजेदार कमेंट्री करके बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने मैच को दर्शकों के लिए और भी खास बना दिया था. मगर ऐसा करके वह अब वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) स्टार ब्रॉक लेसनर के वकील के निशाने पर आ गए हैं. रणवीर को कॉपीराइट के मामले में मुकदमे की धमकी मिली है.
दरअसल, हार्दिक पंड्या के साथ ली गई एक सेल्फी में रणवीर ने कैप्शन लिखा- ”खाओ’, सो, छाओ, दोहराओ..’ नाम है हार्दिक, हार्दिक पांडया”
’83’ के एक्टर के इस फोटो कैप्शन को लेकर रेसलर ब्रॉक लेसनर के वकील पॉल हेमैन ने आपत्ति जताई है. हेमैन का आरोप है कि रणवीर सिंह ने उन शब्दों का इस्तेमाल किया है जिनका ब्रॉक रिंग में दर्शकों के सामने करते हैं.
पॉल ने रणवीर के ट्वीट पर लिखा है, ”क्या मजाक कर रहे हो तुम? यह खाओ, सो, जीतो और दोहराओ है.” रेसलर के वकील ने आगे लिखा, ”कॉपीराइट तुम्हारा शालीन वकील और ब्रॉक लेसनर”
पूरे मामले का लब्बोलुआब यह है कि पॉल को लगा कि ब्रॉक के ये शब्द रणवीर ने जान बूझकर उसका यूज किए हैं. हालांकि, इस मामले में अभी तक रणवीर का कोई बयान नहीं आया है. डब्ल्यूडब्ल्यूई के दर्शक जानते होंगे कि ब्रॉक लेसनर रिंग में एंट्री लेते वक्त कहते हैं- ”खाओ, सो, जीतो और दोहराओ.”
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर वर्तमान में 1983 की क्रिकेट विश्व कप में भारत की प्रतिष्ठित जीत के आधार पर अपनी फिल्म ’83’ की शूटिंग कर रहे हैं.
Bureau Report
Leave a Reply