नईदिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रचंड बहुमत के साथ लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कराने के बाद दोबारा सरकार बनाने पर हर तरफ बदलाव के सुर सुनाई देने लगे हैं. अल्पसंख्यकों के मन से डर की भावना को निकालने के बयान का फतेहपुरी मस्जिद के इमाम मौलाना मुफ्ती मुक्करम ने स्वागत किया है. PM मोदी के अल्पसंख्यकों को लेकर दिए भाषण पर उन्होंने कहा कि ‘पीएम ने जो बयान दिया था उसका हमने स्वागत किया था. अल्पसंख्यकों को लेकर उन्होंने अच्छी बात कही थी. उन्होंने कहा था कि अल्पसंख्यकों से डर की भावना निकालना होगा. आज भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार को मौका मिला है इसको करने का. मुसलमानों ने बीजेपी को वोट दिया है उन्हें इस बात को मानना होगा.’
उन्होंने आगे कहा कि ‘मुसलमान देश की दूसरी सबसे बड़ी जनसंख्या है, प्रधानमंत्री मोदी को अब मुसलमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करना होगा. भारत के मुसलमानों को भी मौका मिलना चाहिए. हम देश को अलग नहीं करना चाहते. हमें कोई भी अलग नहीं चाहिए. हम भी चाहते हैं कि पीएम भारत के लिए सोचें. भारत के विकास के लिए सोचें. देश का हर मुसलमान उनके इस काम में उनका सहयोग करेगा. ‘
बता दें एनडीए का नेता चुने जाने के बाद अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि’वोट-बैंक की राजनीति पर भरोसा रखने वालों ने अल्पसंख्यकों को डर में जीने पर मजबूर कर दिया है. हमें इस छल को समाप्त कर सबको साथ लेकर चलना होगा.’ पीएम मोदी ने आगे कहा था कि, ‘2014 में भी मैंने कहा था कि, मेरी सरकार इस देश के दलित, पीड़ित, शोषित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों को समर्पित है. मैं आज फिर से कहना चाहता हूं कि मैंने पांच साल उस मूलभूत बात से अपने आपको ओझल नहीं होने दिया. और आज मैं ये गर्व से कह सकता हूं कि ये सरकार गरीबों ने बनाई है. अल्पसंख्यकों ने बनाई है.’
Bureau Report