बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक गुमनाम चिट्ठी से पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है. ये चिट्ठी बागपत एसपी व डीएम के नाम भेजी गई है. चिट्ठी में कुछ ऐसा लिखा है, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. दरअसल, डीएम और एसपी के नाम जो चिट्ठी आई है, उसमें जनपद के एक मौलाना पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
बिना आमदनी खरीद रहा है करोड़ों रुपये की संपत्ति
चिट्ठी में मौलाना के आतंकी संगठन से सबंध होने का आरोप लगाया गया है. गुमनाम पत्र में अज्ञात व्यक्ति ने शक जताया है कि मौलाना की कुछ हरकतें संदिग्ध लगती है. उसके पास कुछ असामाजिक लोगों एवं संभवत: कुछ मदरसों के लड़कों का आना जाना लगा रहता है. बिना आमदनी के कॉलोनियों में करोड़ों रुपये के प्लाट खरीद रखे हैं अपना कई मंजिला मकान भी बना रहा है जिससे प्रतीत होता है कि उसका किसी आतंकी संगठन से संबंध है. इतना ही नहीं चिट्ठी में लिखा है कि मौलाना किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है.
खुफिया एजेंसी से की जांच की मांग
पत्र के माध्यम से मांग की गई है कि मौलाना की खुफिया एजेंसी से जांच कराई जाए. पत्र में आखिर में आपका शुभ चिंतक लिखा हुआ है. इस संबंध में एएसपी रणविजय सिंह का कहना है कि पुलिस को पत्र मिल गया है. खुफिया विभाग को जांच सौंप दी है मस्जिद के मौलाना की संपत्ति से लेकर हर गतिविधि की जांच कराई जाएगी.
Bureau Report