आगरा पुलिस ने भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया के सुरक्षा गार्डों को किया गिरफ्तार

आगरा पुलिस ने भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया के सुरक्षा गार्डों को किया गिरफ्तारआगरा: आगरा जिले की पुलिस ने 6 जुलाई को एक टोल प्लाजा पर कथित रूप से फायरिंग करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सदस्य राम शंकर कठेरिया के दो सुरक्षा गाडरें को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

सर्कल ऑफिसर अतुल सोनकर और एत्मादपुर के इंस्पेक्टर विकास तोमर ने कहा कि दोनों आरोपियों विपिन चौधरी और पिंकू उपाध्याय को मंगलवार रात टूंडला सीमा के पास से गिरफ्तार किया गया.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है जिसमें सांसद के सुरक्षा गार्ड टोलकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट करते नजर आ रहे हैं. कठेरिया एससी/एसटी आयोग के अध्यक्ष भी हैं.

कठेरिया ने यह कहते हुए अपना बचाव करने की कोशिश की कि उनकी पार्टी पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने हमला किया था. पिछले हफ्ते की इस घटना के बाद गार्डो को निलंबित कर दिया गया था.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*