चंडीगढ़: इराक में फंसे 6 पंजाबी युवक सकुशल स्वदेश लौट आए हैं. थोड़ी ही देर में यह सभी पंजाबी युवक सांसद और केंद्रीय मंत्री हरसमिरत कौर से मुलाकात करेंगे. बता दें कि यह सभी युवक फर्जी एजेंटो के चक्कर में 8 महीने से इराक में फंसे हुए थे.
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निर्देश पर इराक में फंसे युवकों की जल्द से जल्द वापसी सुनिश्चित करवाने के लिए इमीग्रेशन प्रोसेस में तेजी लाई गई थी. मालूम हो कि इराक में पूरे देश के विभिन्न राज्यों के युवकों के फंसे होने की सूचना थी. ये लोग बेहद बुरी स्थिति में इराक के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए थे. इन लोगों में ज्यादातर लोग पंजाब के अलग-अलग इलाकों से थे. इन युवकों को जल्द से जल्द वापस बुलवाने के लिए पंजाब सरकार के अफसर केंद्र सरकार के संपर्क में हैं.
Bureau Report
Leave a Reply