इस तारीख को भारत में लॉन्च होगा Redmi K20 सीरीज स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

इस तारीख को भारत में लॉन्च होगा Redmi K20 सीरीज स्मार्टफोन, जानें फीचर्सनईदिल्ली: चीन में लॉन्चिंग के बाद शाओमी (Xiaomi) 17 जुलाई को Redmi K20 और Redmi K20 Pro को भारत में लॉन्च करने जा रही है. 15 जुलाई 2019 को शाओमी के भारत में पांच साल पूरे हो जाएंगे. इसकी कीमत को लेकर अभी किसी तरह की जानकारी नहीं है, लेकिन लॉन्चिंग इवेंट दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव उपलब्ध होगा. फ्लिपकार्ट की तरफ से जारी टीज में इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स को लेकर जानकारी दी गई है, जिसके मुताबिक इसमें स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस ट्रिपल रियर कैमरा, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स होंगे.

Redmi K20 स्पेसिफिकेशन्स
इसमें स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर और IMX582 सेंसर होंगे. इसकी कीमत 18000-20000 के आसपास होगी. 6.39 इंच का फुल एचडी+AMOLED डिस्प्ले होगा जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 होगा. रैम 8जीबी तक होगी. बैटरी 4000mAh की होगी. इंटर्नल मेमोरी 256जीबी तक होगी. 48MP+13MP+8MP का ट्रिपल रहियर कैमरा सेटअप हो सकता है. सेल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सल होगा.

Redmi K20 Pro स्पेसिफिकेशन्स
प्रो वर्जन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर लगा हुआ है. इसकी कीमत 30000 के आसपास हो सकती है. इस सेगमेंट में Poco F1 है, जिससे इसका मुकाबला होगा. इसके अलावा इसके सभी फीचर Redmi K20 जैसे ही होने की संभावना है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*