लखनऊ: उन्नाव रेप पीड़िता और उसके वकील दोनों जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, दोनों का इलाज केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है, जहां वह दोनों ही वेंटीलेटर पर हैं. जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 10 बजे डॉक्टर्स दोनों गंभीर घायलों को मेडिकल बुलिटेन जारी करेंगे.
डॉक्टर्स ले सकते हैं बड़ा फैसला
केजीएमयू के सीएमएस डॉक्टर एसएन शंखवार ने सोमवार को बताया कि पीड़िता और उसके वकील की हालत बेहद गंभीर है. उन्होंने बताया कि उनके परिजनों को ये जानकारी दे दी गई है कि पीड़िता और उसके वकील को काफी गंभीर चोटे आईं हैं, ऐसे में अगर वह उन्हें किसी और अस्पताल में ले जाना चाहते हैं, तो जा सकते हैं. ऐसे में ये उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बात पर भी डॉक्टर्स ये फैसला ले सकते हैं कि उन्हें बेहतर इलाज के लिए किसी और अस्पताल भेजना है कि नहीं.
दोनों घायलों को अब तक चढ़ाया जा चुका है 7 यूनिट ब्लड
रायबरेली में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कार ड्राइवर, पीड़िता की मां और पीड़िता की चाची की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि पीड़िता और उसका वकील गंभीर रूप से घायल हो गया था. हादसे के बाद दोनों घायलों को रविवार शाम दोनों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. दोनों के शरीर में कई जगह फ्रैक्चर हैं. शरीर से काफी खून भी बह गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों को अब तक करीब सात यूनिट ब्लड चढ़ाया जा चुका है.
दोनों घायलों को आईं हैं गंभीर चोटें
पीड़िता को को फ्रैक्चर हैं और फीमर इंजरी, चेस्ट इंजरी और सिर में भी चोटें आई हैं, जिसकी वजह से उसे अभी तक होश नहीं आया है. वहीं, पीड़िता के वकील के एक पैर में दो जगह से हड्डी टूटी है और दूसरे पैर में एक जगह फ्रैक्चर है. इसके अलावा उनके सिर में भी चोट है.
कब और कैसे हुआ सड़क हादसा?
दरअसल, रविवार को उन्नाव रेप केस की पीड़िता अपने परिवार और वकील के साथ रायबरेली जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जा रही थी. रास्ते में उसकी कार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इन हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ट्रक विपरीत दिशा से बहुत ही तेज रफ्तार में आ रहा था.
Bureau Report
Leave a Reply