गृहमंत्री अमित शाह ने अर्द्धसैनिक बलों से मांगा उनके कामकाज का रिपोर्ट कार्ड

गृहमंत्री अमित शाह ने अर्द्धसैनिक बलों से मांगा उनके कामकाज का रिपोर्ट कार्डनईदिल्‍ली:  गृहमंत्री अमित शाह ने सभी अर्द्धसैनिक बलों से उनके कामकाज का रिपोर्ट कार्ड मांगा है. इसी रिपोर्ट कार्ड के आधार पर गृहमंत्री अमित शाह अर्द्धसैनिक बल के महानिदेशक और अधिकारियों के साथ बैठक कर उनके कामकाज की समीक्षा करेंगे. 

अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, गृहमंत्री अमित शाह की समीक्षा बैठक की शुरूआत 29 जुलाई को सीआरपीएफ के साथ होगी. गृहमंत्री अमित शाह 29 जुलाई को सबसे पहले दिल्‍ली के सीजीओ कॉम्‍प्‍लेक्‍स स्थित सीआरपीएफ मुख्‍यालय का निरीक्षण करेंगे. 

निरीक्षण के उपरांत, गृहमंत्री अमित शाह सीआरपीएफ के अधिकारियों से जम्‍मू और कश्मीर की आंतरिक सुरक्षा के बाबत बैठक करेंगे. बैठक के दौरान, सीआरपीएफ के महानिदेशक आरआर भट्नागर, गृहमंत्री अमित शाह को नक्सल और कश्मीर से जुड़े सभी ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी गृहमंत्री अमित शाह को देंगे.

सीआरपीएफ के कामकाज की समीक्षा के बाद गृहमंत्री अमित शाह क्रमशः आईटीबीपी, बीएसएफ, एसएसबी और एनएसजी के कामकाज की समीक्षा भी करेंगे. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*