ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाला Lenovo Z6 हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाला Lenovo Z6 हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्सनईदिल्ली: लेनोवो (Lenovo) ने चीन में Lenovo Z6 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. स्नैपड्रैगन 730 SoC प्रोसेसर लगा हुआ है. इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा हुआ है. बता दें, Lenovo Z6 Pro और Lenovo Z6 Youth Edition चीन में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 19000 रुपये के आसपास है.

Lenovo Z6 स्पेसिफिकेशन्स
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई आधारित ZIUI 11 पर काम करता है. इसका 6.39 इंच का ओलेड डिस्प्ले है. ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 24MP+8MP+5MP का दिया गया है. सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है. रैम 8 जीबी तक है. इसकी बैटरी 4000 mAh की है. यह फोन 15W चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

कीमत
कीमत की बात करें तो 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत 21000 रुपये है. 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 21000 के आसपास है, जबकि 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 25000 रुपये है. इस स्मार्टफोन की पहली सेल 9 जुलाई को चीन में लगेगी.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*