फरीदकोटः पंजाब से किसान आत्महत्या का मामला सामने आया है. यहां 45 वर्षीय किसान जोगिंदर सिंह कर्ज़ ने आढ़तिये द्वारा की गई पैसों की ठगी के शिकार होने से परेशान होकर गले मे फंदा लेकर अपनी जान दे दी. मामला फरीदकोट जिले के कस्बा सादिर में आने वाले गांव संगतपुरा का है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मामले की जानकारी देते हुए मृतक किसान के बेटे हीरा सिंह ने बताया, ‘ साल 2015 में उनके पिता द्वारा दो एकड़ जमीन बेची गई थी, जिसकी रकम 18 लाख रुपये उनके आढ़तिये सुरजीत सिंह ने ये कह कर ले ली कि वह उसे 2 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज़ देगा और रकम उसके पास महफूज रहेगी. पहले तो जरूरत पड़ने पर सुरजीत थोड़े बहुत पैसे उन्हें देता रहा, लेकिन अब जब हमने अपने सारे पैसे वापिस करने की मांग की तो उसने पैसे देने से इनकार कर दिया और मेरे पिता जी को घर से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद मेरे पिता काफी परेशान रहने लगे और मंगलवार को जब वह नहाने के लिए गए तो उन्होंने बाथरूम में जाकर ग्रिल के साथ फंदा लगा लिया, जिसके कारण उनकी मौत हो गई.’
हीरा सिंह ने आढ़तिये सुरजीत के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस मामले में थाना सादिक के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर वकील सिंह ने बताया, ‘मृतक किसान का परिवार 4 साल पहले ही इस गांव में आकर बसे हैं और इनके बेटे के बयानों मुताबिक इन्होंने अपनी ज़मीन बेच कर पैसे सुरजीत सिंह नाम के आढ़तिये के पास जमा करवाये थे, जो अब इनके पैसे वापस मांगने पर देने में आनाकानी कर रहा था. मृतक किसान जोगिंदर सिंह के बेटे के बयानों पर आढ़तिये के खिलाफ 306 का मामला दर्ज कर लिया गया है और शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है जिसके बाद जो अगली कार्रवाई बनेगी वो की जाएगी.’