भाऊपुर स्टेशन की यार्ड रि-मॉडलिंग के चलते अगले 5 दिनों तक रद्द रहेंगी ये 10 ट्रेन

भाऊपुर स्टेशन की यार्ड रि-मॉडलिंग के चलते अगले 5 दिनों तक रद्द रहेंगी ये 10 ट्रेननईदिल्‍ली: उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद मंडल के अंतर्गत आने वाले भाऊपुर स्टेशन यार्ड रि-मॉडलिंग की जानी है. जिसके चलते, उत्तर मध्य रेलवे ने दस से अधिक ट्रेनों को अगले कुछ दिनों तक रद्द करने का फैसला किया है. उत्तर मध्य रेलवे के फैसले के तहत 10. जुलाई से 14 जुलाई के बीच 15483 अलीपुरद्वार से दिल्ली जंक्‍शन के बीच चलने वाली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी .

उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, 12 जुलाई से 16 जुलाई के बीच दिल्ली जंक्‍शन से अलीपुरद्वार के बीच चलने वाली 15484 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी. इसके अलावा, 11 जुलाई से 15 जुलाई तक 12180/12179 आगरा फोर्ट-लखनऊ – आगरा फोर्ट एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी. इन ट्रेनों के अलावा, कुछ अन्‍य ट्रेनों को भी भारतीय रेलवे ने आंशिक रूप से रद्द करने का फैसला भी किया गया है. 

उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि 11 जुलाई से 15 जुलाई के बीच पनकी धाम-लखनऊ एमईएमयू पनकी धाम के स्थान पर अपनी यात्रा कानपुर सेन्ट्रल से प्रारम्भ करेगी. यह ट्रेन पनकी धाम और कानपुर सेन्ट्रल के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. वहीं, 10 जुलाई से 14 जुलाई के बीच हावडा-श्रीगंगानगर उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस अपनी यात्रा दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर समाप्त करेगी. 

उन्‍होंने बताया कि 12 जुलाई से 16 जुलाई के बीच श्रीगंगानगर-हावड़ा उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस अपनी यात्रा दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन से प्रारम्भ करेगी. 10 जुलाई से 14 जुलाई के बीच गंगानगर-हावडा उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस अपनी यात्रा आगरा छावनी पर समाप्त करेगी. इसके परिणामस्वरूप 11 जुलाई को चलने वाली रेलगाड़ी संख्‍या 13007 हावड़ा-श्रीगंगानगर उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस अपनी यात्रा आगरा छावनी स्टेशन से प्रारम्भ करेगी.

उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि 10 जुलाई से 14 जुलाई के बीच हावड़ा – श्रीगंगानगर – हावडा उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस आगरा छावनी- दीन दयाल -उपाध्याय – आगरा छावनी के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. उत्तर मध्य रेलवे ने इन परिवर्तनों के अलावा, 15 जुलाई को पुरी से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली नीलांचल एक्सप्रेस को मार्ग में 80 मिनट रोककर चलाया जायेगा. वहीं, ट्रेन संख्‍या 18631 रांची – अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस को मार्ग में 80 मिनट रोककर चलाया जायेगा.

 
Bureau Report 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*