नईदिल्लीः मध्य प्रदेश के ग्वालियर कलेक्ट्रेट में पोर्न साइट और अन्य साइट देखने के मामले में एडीएम ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी है. इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कलेक्ट्रेट में लगे हुए 47 कंप्यूटर में से 19 कंप्यूटर में अश्लील क्लिपिंग चलाए जाने के सबूत मिले हैं. इसके साथ ही 10 कंप्यूटर में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के वीडियो देखे गए हैं. जिसके बाद सभी 19 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए गए हैं.
इसके साथ ही कलेक्टर ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है जिसमें सभी को सख्त हिदायत दी गई है कि कोई भी व्यक्ति कार्यालय उपयोग के अलावा कोई भी साइट अपने कंप्यूटर पर नहीं खोलेगा. यदि चेतावनी के बाद भी ऐसा पाया गया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. बता दें यह काम लोकसेवा प्रबंधक और एनआईसी अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया है.
जांचकर्ता अधिकारी संदीप केरकेट्टा की मानें तो जो संविदा कर्मचारी हैं उनकी बर्खास्तगी की जाएगी और जो कर्मचारी नियमित हैं, उनको सस्पेंड किया जाएगा और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि 5 दिन पहले कलेक्टर ने टीएल बैठक के दौरान कामों की पेंडेंसी का मुद्दा उठाया था, जिसके बाद शिकायत मिलने पर एक जांच कमेटी बनाकर कलेक्ट्रेट में लगे हुए कुछ कंप्यूटर्स को ip-address के माध्यम से चेक कराया तो उसमें पता चला था कि 6 कंप्यूटर में अश्लील सामग्री देखी गई है.
मामला सामने आने के बाद उस टीम को विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए थे. एडीएम संदीप केरकेट्टा ने ग्वालियर कलेक्टर में लगे सभी 47 कंप्यूटरों को बारीकी से जांचा तो उसमें पाया कि 19 कंप्यूटर में पोर्न वीडियो देखा गया, वहीं दस में हरियाणवी डांसर को देखा गया इसके अलावा कुछ कंप्यूटर ऐसे भी थे जिनमें अन्य साइट का भी अवलोकन किया गया है. ऐसे में सवाल यह उठते हैं कि सरकारी दफ्तर में जनता की सेवा के लिए बैठे अधिकारी और कर्मचारी जब काम के समय में ब्लू फिल्म देखते हैं तो इसका क्या असर होगा.
Bureau Report
Leave a Reply