महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट की चर्चा बेमानी! फैन्स ने कहा, ‘करोड़ों दिलों में बसते हैं माही’

महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट की चर्चा बेमानी! फैन्स ने कहा, 'करोड़ों दिलों में बसते हैं माही'नईदिल्लीः आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की न्यूजीलैंड के हाथों हार के दूसरे दिन भी सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी चर्चा का विषय बने हुए हैं. पिछले कई सालों से किसी भी बड़े टूर्नामेंट के नॉकआउट में भारत की हार के बाद यह सिलसिला हर बार की तरह इस बार भी चला आ रहा है. वर्ल्डकप 2019 में अपने धीमे स्ट्राइक रेट के चलते धोनी लगातार आलोचकों की चर्चा का विषय बने रहे, हालांकि क्रिकेट के कुछ जानकार मानते हैं कि धोनी का मैदान में खड़ा रहना ही विपक्षी टीम पर दबाव बनाने के लिए काफी है. 

बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले सेमीफाइनल मुकाबले में भी धोनी को लेकर अलग अलग चर्चाएं शुरू हो गई. किसी ने कहा कि धोनी को ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या से पहले बल्लेबाजी के लिए क्यों नहीं भेजा गया? तो किसी ने कहा कि इस मैच में धोनी ने धीमी गति से बल्लेबाजी की और जब जरूरत थी तब आउट हो गए.

सोशल मीडिया पर जारी इन तमाम चर्चाओं के बीच धोनी के फैन्स ने 7 नंबर जर्सी के अपने हीरो के सपोर्ट में एक कैंपेन शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की हार के दूसरे दिन भी धोनी ही ट्रेंडिंग टॉपिक रहे. शुक्रवार को ट्विटर पर #DhoniInBillionHearts टॉप ट्रेंड पर बना हुआ है. इससे पहले गुरुवार को भी धोनी को लेकर #Donotretiredhoni टॉप ट्रेंड कर रहा था.

शुक्रवार को #DhoniInBillionHearts से माही के फैन्स ने अपने इस हीरो को रिटायरमेंट के बारे में ना सोचने के लिए कहते हुए उनके साथ खड़े होने का सबूत दिया. मुगुंथ आधि ने अपने ट्विटर अकाउंट तस्वीरों के जरिए बताने की कोशिश की कि धोनी कल भी धोनी थे और आज भी धोनी है, उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है.

राम ने लिखा, ‘रिटायरमेंट के बारे में मत सोचो…प्लीज…लव यू’

इससे एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने भी ट्वीट कर एमएस धोनी की तारीफ की. उन्होंने लिखा, ‘मुझे नहीं पता कि आप आगे खेलते रहेंगे या नहीं. लेकिन आपका धन्यवाद. मैं आपने इस खेल को बहुत कुछ दिया है. आपके संयमपूर्ण खेल और आत्मविश्वास का हमेशा कायल रहूंगा.

भारत रत्न लता मंगेशकर ने सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद एक ट्वीट किया. उन्होंने  लिखा, ‘नमस्कार धोनी जी, आजकल मैं सुन रही हूं कि आप रिटायर होना चाहते हैं. कृपया आप ऐसा मत सोचिए. देश को आपके खेल की जरूरत है और ये मेरी रिक्वेस्ट है कि रिटायरमेंट का विचार भी आप मन में मत लाएं.@msdhoni.’

धोनी के संन्यास का सवाल सिर्फ आम क्रिकेटप्रेमियों के जहन में नहीं है. भारतीय कप्तान विराट कोहली भी इससे नहीं बच पा रहे हैं. कोहली जब बुधवार को मैच हारने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए तो उनके सामने यही सवाल आया. एक पत्रकार ने विराट से पूछा, ‘विश्व कप के बाद, भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी. धोनी के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि संन्यास ले सकते हैं. क्या उन्होंने अपने फ्यूचर प्लान के बारे में आपको या टीम को बताया है? इस पर कोहली ने कहा, ‘नहीं, उन्होंने अभी तक उन्होंने कुछ नहीं बोला है.’ 

बता दें कि एमएस धोनी ने 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. वे 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 मैच खेल चुके हैं. 38 साल के धोनी ने दिसंबर 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. तब से वे वनडे और टी20 मैच ही खेल रहे हैं. भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में वनडे विश्व कप, टी20 विश्व कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. वे दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी के ये तीनों प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीते हैं. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*