यूपी के मदरसे में 2 साल से क्या कर रहे थे ये 4 विदेशी? पुलिस ने 3 शिक्षकों को भी दबोचा

यूपी के मदरसे में 2 साल से क्या कर रहे थे ये 4 विदेशी? पुलिस ने 3 शिक्षकों को भी दबोचाशामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले के जलालाबाद से 4 संदिग्धों को पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि ये सभी नागरिक म्यांमार के रहने वाले हैं और यहां अवैध रूप से रह रहे थे. आरोप है कि इन्हें यहां के एक मदरसे ने ठिकाना दे रखा था. इसी आरोप में मदरसे के तीन शिक्षकों को भी हिरासत में लिया गया है.

सोमवार को गिरफ्तार किए गए चारों विदेशी नागरिक म्यांमार के रहने वाले हैं और इनके पास से संदिग्ध वीजा और पासपोर्ट मिले हैं. पुलिस की मानें तो ये सभी विदेशी नागरिक कई साल से शामली के मदरसों में पढ़ा रहे थे. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

शामली पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि बिना वैध वीजा के चार लोग देश में रह रहे थे और उन्होंने पासपोर्ट और आधार कार्ड जैसे फर्जी भारतीय पहचान दस्तावेज हासिल कर लिए थे. उन्होंने कहा कि चार विदेशी रिजवान, नौमान, फुरकान और अब्दुल माजिद पिछले दो सालों से देश में अवैध तरीके से रह रहे थे और खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. 

शामली पुलिस प्रमुख ने बताया कि मदरसे के तीन शिक्षक कारी अशरफ हुसैन, हनीफुल्ला और वसीफ को चार लोगों को अवैध तरीके से आश्रय देने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि सात लोगों पर ‘द फॉरेनर्स एक्ट’ और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

खुफिया विभाग और पुलिसकर्मी पूछताछ में जुटे हुए हैं. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*