नईदिल्ली: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC World Cup 2019) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार (9 जुलाई) को अधूरा छूटा. भारत के खिलाफ इस मुकाबले में जब न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में पांच विकेट पर 211 रन बनाए थे, तभी बारिश आ गई. दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही और खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के इस मुकाबले की अधूरी पारी को पूरा करने के लिए बुधवार को मैच हो रहा है. खबर लिखे जाने के समय मैच जारी है. अगर बुधवार को भी बारिश आड़े आई तो लीग में टॉप पर रहने के आधार पर भारत को फाइनल में प्रवेश मिल जाएगा. लेकिन अगर फाइनल में भी यही स्थिति बन जाए तो कौन चैंपियन बनेगा? क्रिकेटप्रेमियों के मन में यह सवाल लगातार घूम रहा है.
आईसीसी और विश्व कप के आयोजकों ने बारिश की आशंका को देखते हुए नॉकआउट मुकाबलों यानी, सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है. अगर रिजर्व डे पर भी बारिश हो जाए या किसी और वजह से खेल ना हो सके तो भी आगे के नियम तय हैं. लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल के लिए नियम थोड़े अलग हैं.
सेमीफाइनल के लिए नियम:
1. अगर मैच निर्धारित दिन में शुरू नहीं हुआ या शुरू होकर खत्म नहीं हुआ, तो अगले दिन (रिजर्व डे) यही मैच होगा.
2. अगर रिजर्व डे पर भी खेल पूरा नहीं हो पाया तो प्वाइंट टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी.
3. अगर मैच टाई हो जाता है तो दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर होगा. विजेता टीम फाइनल में प्रवेश करेगी.
फाइनल के लिए नियम:
1. अगर मैच टाई हो जाता है तो दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर होगा. विजेता टीम फाइनल में प्रवेश करेगी.
2. अगर मैच निर्धारित दिन में शुरू नहीं हुआ या शुरू होकर खत्म नहीं हुआ, तो अगले दिन (रिजर्व डे) यही मैच होगा.
3. अगर रिजर्व डे पर भी खेल पूरा नहीं हो पाया तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा.
Bureau Report
Leave a Reply