नईदिल्ली: पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर बुधवार को इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) ने रोक लगा दी है. इस पर विदेश मंत्री एस जयशंकरने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि इंसाफ पर भरोसा करने वालों के लिए आईसीजे का फैसला नजीर है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को झूठे केस में फंसाया है. सरकार कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ है. पाकिस्तान ने वियना संधि का उल्लंघन किया है. केंद्र सरकार कुलभूषण के अधिकारों की रक्षा करेगी.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हम एक बार फिर कहना चाहते हैं कि पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को रिहा करे. उन्होंने कहा कि आईसीजे की 15-1 की वोटिंग ने भारत के उस दावे को सही साबित किया है, जिसमें भारत ने पाकिस्तान द्वारा कई बार वियना संधि के उल्लंघन की बात कही थी.
Leave a Reply