अजय माकन ने केजरीवाल सरकार पर लगाए बिजली घोटाले के आरोप

अजय माकन ने केजरीवाल सरकार पर लगाए बिजली घोटाले के आरोप,नईदिल्लीः कांग्रेस पार्टी ने राजधानी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर बिजली घोटाले का आरोप लगाया हैं. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन ने अपने ट्विटर अकाउंट से वीडियो जारी लोगों को बताया है कि दिल्ली में प्रति यूनिट बिजली की दरें देश में सबसे ज्यादा. 2 मिनट 17 सेकेंड के इस वीडियो में माकन ने ग्राफिक के जरिए यह भी दिखाया है कि किस प्रकार 2013 के बाद से लगातार दिल्ली में बिजली की दरों में बढ़ोतरी हुई है. माकन के मुताबिक 2013-14 में दिल्ली में प्रति यूनिट बिजली की दर 7.36 पैस थी जोकि साल 2019 तक आते आते 8 रुपये 45 पैसे हो चुकी है. माकन का दावा है कि यह कोई कम बढ़ोतरी नहीं है, उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में पिछले पांच सालों के दौरान बिजली कंपनियों को करीब 10 हजार करोड़ का फायदा हुआ. 

अजय माकन ने कहा है कि बिजली कंपनियों को इतना बड़ा लाभ होने के बावजूद दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बिजली कंपनियों को जिनके अकाउंट सीएजी से ऑडिट नहीं हो, बगैर जांच पड़ताल के 8500 करोड़ रुपये सब्सिडी दे दी है, यह स्कैम नहीं है तो क्या है? 

मकान ने कहा कि 29 अगस्त को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में दोपहर 2 बजे मीडिया से इस बारे में बात करूंगा. 

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*