उत्तर कोरिया ने अचानक दाग दीं 2 बैलिस्टिक मिसाइलें, कांप गया साउथ कोरिया

उत्तर कोरिया ने अचानक दाग दीं 2 बैलिस्टिक मिसाइलें, कांप गया साउथ कोरियासियोल: उत्तर कोरिया ने शनिवार को पूर्वी सागर में कम दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. दक्षिण कोरिया की सेना ने इस बात की जानकारी दी. ऐसे में सियोल और वाशिंगटन के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास समाप्त होने के बाद भी तनाव बढ़ गया. योनहाप न्यूज एजेंसी ने संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) के बयान का हवाला देते हुए बताया कि दक्षिण हैमयोंग प्रांत के सोंदोक शहर से सुबह 6.45 बजे और सुबह 7.02 बजे पूर्वी सागर में मिसाइलों को दागा गया और दोनों ने 97 किलोमीटर की अधिकतम ऊंचाई पर लगभग 380 किलो मीटर की उड़ान भरी और उनकी अधिकतम गति मैक 6.5 के आसपास थी.

दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी खुफिया अधिकारियों द्वारा उनके(मिसाइल) सटीक प्रकार का विश्लेषण करने की बात कहते हुए जेसीएस ने बयान दिया, “हमारी सेना अतिरिक्त प्रक्षेपण के मामले पर निगरानी कर रही है और स्थिति पर तत्परता बनाए हुए है.

शनिवार का प्रक्षेपण 25 जुलाई के बाद से सातवां प्रक्षेपण है. अंतिम मिसाइल 16 अगस्त को दागी गई थी.

ऐसा माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया इन प्रक्षेपणों के जरिए नई प्रकार की छोटी दूरी की मिसाइलों का परीक्षण कर रहा है, जिसमें इस्कैंडर और यूएस के आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम (एटीएसीएमएस) के वर्जन शामिल हैं.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*