लखनऊ/उन्नाव: उन्नाव रेप केस में पीड़िता के पिता की पिटाई मामले पर उन्नाव के जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पाण्डेय आज (गुरुवार) को तीस हजारी कोर्ट में पेश होंगे. सीबीआई द्वारा दर्ज आर्म्स एक्ट के मुकदमे में कोर्ट ने डीएम उन्नाव को गवाही के लिए बुलाया है.
सीबीआई ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर तत्कालीन माखी एसओ, एसआई केपी सिंह सहित एक अन्य पर केस दर्ज कराया था. सीबीआई ने 120 बी और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मुकदमा करवाया था.
उन्नाव रेप केस मामले में पीड़िता के पिता को झूठे आर्म्स केस में फंसाने और पुलिस हिरासत में उनकी मौत के मामले में बाहुबली विधायक सेंगर समेत अन्य के खिलाफ दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं. कोर्ट ने गत मंगलवार को सुनवाई करते हुए प्रथमदृष्टया पाया कि मामले में बड़ी साजिश रची गई है.
कोर्ट के मुताबिक, पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन उसने कोई हस्तक्षेप नहीं किया. साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता के पिता के शरीर पर 14 गंभीर चोट के निशान थे.
आपको बता दें कि पीड़िता के पिता 3 अप्रैल 2018 को दिल्ली से पेशी पर आए थे और अपनी मां को दवा देने के लिए गांव गए थे. इसी दौरान विधायक के भाई अतुल सेंगर ने अपने साथियों टिंकू, सोनू, विनीत के साथ मिलकर उनसे मारपीट की थी. इसके बाद पुलिस पर दबाव बनाकर पीड़िता के पिता पर ही आर्म्स एक्ट में रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी. जांच में पाया गया कि मारपीट करने वालों ने ही पुलिस को तमंचा देकर उसे पीड़िता के पिता के पास से मिलने की बात बताई थी.
Bureau Report
Leave a Reply