नईदिल्ली: पिछले कई दिनों से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती पूर्व वित्त मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली की हालत गंभीर है. बीते 9 अगस्त को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उन्हें देखने के लिए सुबह 12 बजे एम्स पहुंचे और उनका उपचार कर रहे डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना.
उल्लेखनीय है कि पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली को घबराहट और कमजोरी की शिकायत के बाद बीते 9 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. एम्स के वरिष्ठ चिकित्सकों ने बाद में बताया था कि उनकी जांच चल रही है और हालत स्थिर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और भाजपा के अन्य शीर्ष नेताओं ने अस्पताल जाकर जेटली का हाल-चाल लिया था.
एम्स के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया था कि जेटली को एक चिकित्सा जांच के लिए सुबह 10 बजे हृदय रोग विभाग में भर्ती कराया गया था. एंडोक्रिनोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट और कार्डियोलॉजिस्ट की एक टीम उनकी सेहत पर नजर रखे हुए है. चिकित्सक ने कहा था, “उनकी हालत फिलहाल स्थिर है और हम उनकी सेहत पर बराबर नजर रखे हुए हैं.”
Bureau Report
Leave a Reply