गुजरातः कच्छ के रास्ते घुसपैठ की फिराक में PAK कमांडो, सुरक्षा एजेंसियों का अलर्ट

गुजरातः कच्छ के रास्ते घुसपैठ की फिराक में PAK कमांडो, सुरक्षा एजेंसियों का अलर्टनईदिल्लीः भारतीय तटरक्षक (कोस्टगार्ड) द्वारा गल्फ ऑफ़ कच्छ के सभी पोर्ट और शिप्स ओनर को एलर्ट रहने की एडवाइज़री जारी की गई है. खुफिया सूत्रों के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान से ट्रेनिंग लिए कुछ कमांडो गल्फ ऑफ़ कच्छ के समुद्री इलाको में घुसपैठ कर सकते है. इसके मद्दे नज़र सुरक्षा एजेंसियों ने गुजरात के बड़े पोर्ट अदानी पोर्ट, पंडित दीनदयाल उपाध्याय (कांडला) पोर्ट, पीपावाव पोर्ट और समुद्री किनारे आई रिफाइनरी को चोकन्ना रहने का आदेश. बीएसएफ, इंडियन कोस्टगार्ड और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना रहने का आदेश दिया गया है.

सभी पोर्ट ने अपने शिप होल्डर को सुरक्षा के नियम पालन करने का आग्रह किया गया है. कच्छ के सिर्क्रिक, हरामी नाला समेत कई समुद्री इलाकों में हाई एलर्ट जारी किया गया है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*