चिदंबरम नहीं कर रहे जांच में सहयोग, पूछताछ में नहीं दिए सीबीआई के सवालों के जवाब: सूत्र

चिदंबरम नहीं कर रहे जांच में सहयोग, पूछताछ में नहीं दिए सीबीआई के सवालों के जवाब: सूत्रनईदिल्‍ली: आईएनएक्‍स मीडिया मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्‍तमंत्री पी.चिदंबरम पर जांच में सहयोग न करने का आरोप लगा है. सीबीआई के सूत्रों के अनुसार, पी. चिदंबरम सीबीआई को न ही इस केस के बाबत कोई जानकारी दे रहे हैं और न ही सीबीआई द्वारा पूछे गए अधिकतर सवालों का जवाब दे रहे हैं. पी.चिदंबरम के इस रुख को देखते हुए सीबीआई अब इंद्रानी मुखर्जी से उनका आमना-सामना कराने की तैयारी में है. 

उल्‍लेखनीय है कि गिरफ्तारी के बाद से कोर्ट में पेश करने के बीच सीबीआई ने पी. चिदंबरम से दो बार पूछताछ की है. पहली पूछताछ गिरफ्तारी के कुछ समय बाद सीबीआई मुख्‍यालय में हुई थी. जबकि, गुरुवार सुबह सीबीआई ने दोबारा पूछताछ की थी. सीबीआई ने पी.चिदंबरम से पूछताछ के लिए डीआईजी रैंक के अधिकारी के नेतृत्‍व में करीब आधा दर्जन अधिकारी तैनात किए हैं. 

कोर्ट में पी.चिदंबरम को पेश करने से पहले रिमांड पेपर को तैयार करने को लेकर सीबीआई के डायरेक्टर, प्रॉसिक्यूशन डायरेक्टर और इकॉनोमिक ऑफेंस विंग के ज्‍वाइंट डायरेक्‍टर के बीच लंबी मंत्रणा हुई. उल्‍लेखनयी है कि पी.चिदंबरम को आज (गुरुवार) को सीबीआई स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा. जहां सीबीआई पी.चिदंबरम के पुलिस रिमांड की मांग करेगी. 

कोर्ट में पेश करने से पहले, सीबीआई की दलील रही है कि चिदंबरम पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं और सवालों के गोलमोल जवाब देते रहे है. इसके साथ ही सीबीआई ने चिदंबरम द्वारा पहले दिए गए जवाबों को काउंटर करने के लिए कई सारे डॉक्यूमेंट्री एविडेंस जुटाए हुए है. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*