‘पहले कहा जाता था कि स्‍वास्‍थ्‍य से सभी कार्य सिद्ध होते हैं, अब सुनते हैं कि…’: PM मोदी

'पहले कहा जाता था कि स्‍वास्‍थ्‍य से सभी कार्य सिद्ध होते हैं, अब सुनते हैं कि...': PM मोदीनईदिल्‍ली: लोगों में बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति अलख जगाने के लिए पीएम मोदी ने राष्‍ट्रीय खेल दिवस के मौके पर ‘फिट इंडिया’ मूवमेंट का शुभारंभ किया. इस अवसर पर इंदिरा गांधी स्‍टेडियम में लोगों को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि आज के ही दिन हमें मेजर ध्यानचंद के रूप में एक मजान स्पोर्टपर्सन मिले थे. उन्‍होंने अपनी फिटनेस और हॉकी स्टिक से दुनिया को मंत्रमुग्ध कर दिया था. उनके जन्‍मदिन के अवसर पर उन्हें नमन करता हूं.

पीएम मोदी ने कहा कि खेलों का सीधा नाता फिटनेस से है. स्‍वस्‍थ जीवन के लिए ये एक शब्द नहीं बल्कि एक जरूरी शर्त है. हमारी संस्‍कृति के सांचे में ही फिटनेस पर जोर दिया गया है. किसी भी बीमारी के बाद परहेज से ज्यादा उपाय को श्रेष्ठ माना गया है. फिटनेस हमारी जीवन पद्धति का सहज हिस्‍सा रही है.

उन्‍होंने कहा कि बार-बार हमारे पूर्वजों ने कहा है कि व्‍यायाम से ही अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य, लंबी आयु, शक्ति और सुख की प्राप्ति होती है. निरोगी होना परमानंद है और अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य से ही सभी कार्य सिद्ध होते हैं. हालांकि समय के साथ सभी परिभाषाएं बदल गई हैं. अब सुनने को मिलता है कि स्वार्थ से ही सभी कार्य सिद्ध होते हैं, स्‍वास्‍थ्‍य से नहीं. इसलिए अब स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी उस पुरानी कहावत को फिर से चरितार्थ करने के प्रयास का वक्‍त आ गया है.

पीएम मोदी ने कहा कि जीवन के उद्देश्य को हासिल करने के लिए एक लगन का होना भी उतना ही जरूरी है, क्‍योंकि जब हम ऐसे आगे बढ़ते हैं तो सफलता हमारे कदम चूमने को मजबूर हो जाती है. सफलता और फिटनेस का रिश्ता एक दूसरे से जुड़ा हुआ है. आप किसी भी फील्‍ड में अपने आइकॉन को देखें, सब फिट हैं. उनकी जीवनशैली पढ़ेंगे तो पाएंगे उनका फिटनेस पर फोकस और खुद पर भरोसा.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*