भीषण बाढ़ की चपेट में उत्तर कर्नाटक, CM येदियुरप्पा बाढ़ प्रभावित इलाके में खुद रुककर ले रहे हैं जायजा

भीषण बाढ़ की चपेट में उत्तर कर्नाटक, CM येदियुरप्पा बाढ़ प्रभावित इलाके में खुद रुककर ले रहे हैं जायजाबेंगलुरुः भारी बारिश के चलते पूरा उत्तर कर्नाटक भीषण बाढ़ की चपेट में है. राज्य के बेलगावी, हुबली, धारवाड़, बागलकोट, रायचुरु, कलबुर्गी, कुडगु, कलबुर्गी, दक्षिण कन्नड़ जिले लगातार हो रही बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है. जिला प्रशासन बचाव, स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और बचाव कार्य में जुटी अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर पूरी तरह से मुस्तैद है. लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए सेना की भी मदद ली जा रही है. राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा बीती शाम से बेलगावी में ठहरे हुए हैं और लगातार स्थिति का जायजा ले रहे है. 

मुख्यमंत्री ने येदियुरप्पा ने बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए चॉपर मंगवाया है. उन्होंने लोगों के जीवन और संपत्ति को बचाने के लिए सभी संभव उपाय प्रदान करने का आश्वासन दिया है. कई जिलों में  स्कूल कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान किया गया है. मौसम विभाग की स्टेटस रिपोर्ट के अनुसार इलाके में अगले 3-4 दिनों तक बारिश जारी रहेगी.  

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*