मिर्जापुर: मिर्जापुर में इन दिनों गंगा उफान पर है. गंगा का जलस्तर यहां बढ़ा हुआ है. गंगा किनारे घाट और मकान भी पानी में डूबे हैं. लेकिन इन्हीं मकानों पर चढ़कर बच्चे गंगा में मौत की छलांग लगा रहे हैं. जान को खतरे में डालकर बच्चे गंगा में इन्हीं दो मंजिला ऊंचे मकानों से छलांग लगा रहे हैं.
बच्चों की इन मौत की छलांग की घटनाएं पुलिस प्रशासन के संज्ञान में आने के बावजूद नहीं रुक रही हैं. बच्चे यहां जानलेवा स्टंट कर रहे हैं. ताजा मामला नारघाट का है. यहां बच्चे दो मंजिला मकान से गंगा में रोजाना छलांग लगा रहे हैं.
एक सप्ताह पहले ही गंगा नदी में स्नान करते समय दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई थी. बावजूद इसके पुलिस प्रशासन गंभीर नहीं हो रहा है. गंगा घाट पर बच्चों के स्टंट को लेकर सीओ सिटी का कहना कि स्टंट नहीं हो रहा है. यहां ट्रेनिंग दी जा रही है. इसको सुरक्षित करने के लिए ट्रेनर से बात की जाएगी.
Bureau Report