राजस्थानः राज्यसभा उपचुनाव के नामांकन दाखिल करेंगे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह

राजस्थानः राज्यसभा उपचुनाव के नामांकन दाखिल करेंगे पूर्व पीएम मनमोहन सिंहजयपुरः राजस्थान में राज्यसभा के उपचुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गई है. कांग्रेस की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह आज नामांकन दाखिल करेंगे. 10:15 बजे डॉ मनमोहन सिंह जयपुर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अन्य कांग्रेसी नेता एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करेंगे. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे भी इस मौके पर साथ में होंगे. सुबह 11:00 बजे डॉ मनमोहन सिंह का नामांकन दाखिल करेंगे. राजस्थान में राज्यसभा की 10 सीटें हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी के निधन के बाद राजस्थान से राज्यसभा की एक सीट खाली हुई है. राज्य की शेष 9 सीटे भाजपा के पास है.

इस एक सीट पर होने वाले उप चुनाव में कांग्रेस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. 

जीत के लिए कांग्रेस प्रत्याशी को 100 विधायकों का समर्थन चाहिए. वर्तमान विधानसभा में कांग्रेस के पास अपने 100 विधायकों के अलावा 12 निर्दलीय, 6 बसपा,  2 बीटीपी, 1 आरएलडी और 1 सीपीएम विधायक का समर्थन हासिल है.

बता दें कि राजस्थान राज्यसभा उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने मनमोहन सिंह को समर्थन देने का ऐलान किया है. राजस्थान बसपा विधायक दल के नेता लाखन सिंह ने सोमवार को दिए एक बयान में इस बात की घोषणा की. सिंह ने कहा कि प्रदेश के एक राज्यसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव में बहुजन समाज पार्टी कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन देगी.

आपको बता दें कि बसपा ने राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार को समर्थन दे रखा है. इससे पहले 28 साल तक मनमोहन सिंह ने राज्यसभा में असम का प्रतिनिधित्व किया है. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*