राहुल गांधी ने मेरे न्योते को कभी ना खत्म होने वाला बिजनेस बना लिया हैः सत्यपाल मलिक

राहुल गांधी ने मेरे न्योते को कभी ना खत्म होने वाला बिजनेस बना लिया हैः सत्यपाल मलिकश्रीनगरः जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनके कश्मीर दौरे को लेकर करारा जवाब दिया है. सत्यपाल मलिक ने कहा है कि राहुल गांधी ने कश्मीर आने को लेकर शर्तें रखी थी. जिन्हें खारिज कर दिया था. राहुल गांधी के कश्मीर दौरे के न्योते पर गवर्नर ने कहा, ‘राहुल गांधी ने मेरे इनविटेशन को खत्म न होने वाला बिज़नेस कर लिया है, मैंने उन्हें कश्मीर आने के लिए कहा था लेकिन 5 दिन तक को जवाब नहीं आया, ये रिकॉर्ड पर है. बाद में उन्होंने कहा कि लोगों को लेकर जाऊंगा, कैदियों से मिलूंगा, फौज से मिलूंगा. बाद में मैने उसको (न्योते) वापस कर लिया और कहा कि शर्तें स्वीकार नहीं है, फिर मैंने कहा कि फैसला प्रशासन पर छोड़ता हूं.’

गवर्नर ने आगे कहा, ‘इसके बाद प्रशासन ने पहले ही साफ कर दिया है कि उनके आने से शांति में खलल पड़ेगा, ऐसे वक्त में आपका आना सही नहीं होगा. और आपके कथन को पाकिस्तान इस्तेमाल करेगा और वही हुआ. ये राष्ट्रहित का मामला है. इसमें ये सब नहीं करना चाहिए. बल्कि आपको हमारी मदद करनी चाहिए.’

लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को भी मलिक ने करारा जवाब दिया है. अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि सत्यपाल मलिक को जम्मू कश्मीर बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बना देना चाहिए. क्योंकि वह बीजेपी की भाषा बोलते हैं. इसका जवाब देेते हुए राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा, ‘मैं उनकी जानकारी पर क्या कमेंट करूं, मैं निष्ठा पूर्वक काम कर रहा हूं, मुझे ऐसे इल्जामों से कोई फर्क नहीं पड़ता है’  राज्यपाल मलिक ने आगे कहा, ‘अधीर रंजन चौधरी ने जो संसद में बोला है उसने उनकी अपनी पार्टी को कब्र में लिटा दिया है.आगे जब भी चुनाव होगा उनको जरूर कोट (कश्मीर का मामला यूएन का है) किया जाएगा.’

कश्मीर के ताजा हालात पर सत्यपाल मलिक ने कहा, ‘आज से पहले जब भी ऐसा क्राइसिस हुआ है तब 15 दिन में 100 लोग तक मर जाते थे. हमारा जोर है कि एक भी जान नहीं जानी चाहिए, हम जल्दी करने के पक्ष में नहीं है, कश्मीरियों की जान अनमोल है. ‘

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*