नईदिल्ली: हाल में भारत में HYUNDAI की पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी KONA की कीमत में बड़ी कटौती की गई है. ह्युंडई ने यह कटौती सरकार की तरफ से इलेक्ट्रक व्हीकल्स पर लगने वाली जीएसटी की दर को घटाकर 5 प्रतिशत करने को देखते हुए की है. अब भारत की पहली फुल्ली इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना की कीमत 23,71,885 रुपये है. नई कीमत 1 अगस्त से लागू हो चुकी है. आपको बता दें, कंपनी ने इसे 25.30 लाख रुपये में पेश किया था.
फुल चार्ज में दौड़ेगी 452 किलोमीटर
आपको बता दें, कोना 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक गाड़ी है. यह कार यूं तो दो वर्जन यानी 39.2 kwh और 64 kwh बैटरी पैक में है. लेकिन भारत में इसका एक ही वर्जन यानी 39.2 kwh बैटरी पैक में उपलब्ध है. इस एसयूवी को एक बार फुल चार्ज करने पर यह 452 किलोमीटर तक सफर तय करती है. कोना फिलहाल देश के 11 शहरों में 15 डीलरशिप में उपलब्ध है.
सेफ्टी के लिहाज से कम नहीं है कोना
सेफ्टी के लिहाज से कंपनी ने कोना को दमदार सेफ्टी फीचर्स के साथ बाजार में लॉन्च किया है. कार में 6-एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, गाइडलाइंस के साथ रीयर कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मौजूद है.
कार पर तीन साल की अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी और बैटरी पर 8 साल/ 1,60,000 किलोमीटर की वारंटी मिल रही है. इस कार में मौजूद 131 bhp की पावर है और यह 395 Nm पीक टॉर्क जनरेट करती है. यह इलेक्ट्रिक कार महज 9.7 सेकेंड में 0 से 100 प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.
Bureau Report
Leave a Reply