नईदिल्ली: दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से पर कस्टम अधिकारियों ने दो लोगों को 24 लाख से ज्यादा कीमत के सोने के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए दो लोगों में एक महिला और पुरूष है. दोनों पति-पत्नी बताए जा रहे हैं. कस्टम विभाग ने सभी आभूषणों के जब्त कर धारा 110 में केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, 28 अगस्त को दुबई से दोनों ने भारत के लिए रवाना हुए थे. वह फ्लाइट संख्या नंबर एसजी012 में सवार हुए और 29 अगस्त को दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंचे थे.
कस्टम अधिकारियों शक होने पर ग्रीन चैनल पार करने से पहले दोनों को रोका और उनके बैग के साथ उनकी सघन तलाशी ली. कस्टम विभाग को उनके पास से चार सोने की चूड़िया, एक सोने का कड़ा और एक सोने की चेन बरामद की, जिसका वजन 700 ग्राम था.
बरामद किए गए सोने के सभी आभूषणों की कीमत 24 लाख 24 हजार 218 रुपये हैं. कस्टम विभाग ने सभी आभूषणों के जब्त कर धारा 110 में केस दर्ज कर लिया है.
Bureau Report
Leave a Reply