अमेरिका में ही नहीं, पूरी दुनिया में पीएम मोदी की लहर चल रही है: अनुपम खेर

अमेरिका में ही नहीं, पूरी दुनिया में पीएम मोदी की लहर चल रही है: अनुपम खेरनईदिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने टेक्सास के ह्यूस्टन में आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी  ने ऐसा माहौल बनाया जिससे अमेरिका में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में ही उनकी लहर चल रही है. उन्होंने पर्सनल रिलेशनशिप बनाया है. वह देश की मार्केटिंग करते हैं. घर से बाहर जाओ तो दुनिया को बताओ को क्या खासियत है, खानपान, उतार चढ़ाव, मोदी ने जो स्पीच दी है… उससे मैच्योर इंसान की छवि नजर आती है. लोगों ने जो प्यार मोदी के लिए दिखाया वो 130 करोड़ लोगों के लिए था. रॉकस्टार वाली फिलिंग थी. पहली बार हुआ है कि किसी प्राइवेट इवेंट में सीटिंग प्रेसिडेंट आए.

ऑर्टिकल 370 तो श्राप था…
कश्मीर पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘लोग कहते हैं कि आप पीएम को पसंद करते हैं. पीएम मेरे रिश्तेदार नहीं है. मैं उनको पसंद करता हूं, क्योंकि वो देश को पसंद करते हैं. 30 साल से लोगों (कश्मीरी पंडित) को आने नहीं दिया त्रासदी यह है, ना कि 50 दिन से मोबाइल बंद है वो है. ऑर्टिकल 370 तो श्राप था. हम पीएम मोदी की पूरी जिंदगी शुक्रगुजार रहेंगे क्योंकि उन्होंने बहादुरी दिखाया है.’

कश्मीर अब मुद्दा नहीं रहा है…
ट्रंप के बयान ‘पीएम एक शक्तिशाली व्यक्ति हैं’ पर उन्होंने कहा, ‘यह बहुत बड़ी बात है. भारत ने ऐसा स्थान बना लिया है कि सब कोई उनको (पीएम मोदी) सुनना चाहते हैं. वो भारत के पीएम हैं ही, लेकिन अब को ग्लोबल लीडर हो गए हैं. पड़ोसी देश के पीएम को बताना चाहिए कि पाक के लिए क्या किया. ये नहीं कि कश्मीर. कश्मीर अब मुद्दा नहीं रहा है, क्योंकि कश्मीर भारत का एक आंतरिक मामला है.’  

 
Bureau Report
 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*