नईदिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को बुधवार को जांच रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने तीस हज़ारी में चल रहे मामले में सीबीआई जज से पूछा है कि कितने दिन में वे उन्नाव केस में ट्रायल पूरा कर लेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिया है कि बुधवार को रिपोर्ट दाखिल करें.मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी.
उन्नाव रेप पीड़िता की हालत में सुधार हो रहा है. पीड़िता को आईसीयू से शिफ्ट कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने एम्स में पीड़िता का बयान भी दर्ज कर लिया है.
गौरतलब है कि 19 अगस्त को उन्नाव रेप पीड़िता और उसके वकील के साथ हुए कार एक्सीडेंट की जांच कर रही सीबीआई को सुप्रीम कोर्ट की ओर से जांच के लिए दो हफ्ते का अतिरिक्त समय मिला था. सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट से जांच पूरी करने के लिए 4 हफ्तों का अतिरिक्त समय मांगा था.
सीबीआई ने कोर्ट में कहा था कि रेप पीडि़ता और उसके वकील के बयान अभी भी उन्हें लेने हैं. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को 2 हफ्ते का अतिरिक्त समय दे दिया था. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को निर्देश दिए हैं कि वह पीड़िता के घायल वकील को इलाज के लिए अंतरिम मुआवजे के रूप में 5 लाख रुपये दे.
बता दें कि रायबरेली जाते हुए पीड़िता की कार का ट्रक के साथ एक्सीडेंट हुआ था. इसमें उन्नाव रेप केस की पीड़िता और वकील गंभीर रूप से घायल हुए थे. साथ ही पीड़िता के रिश्तेदारों की मौत हुई थी.
Bureau Report
Leave a Reply