नईदिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हजारों किसान (farmer) अपनी मांगों को लेकर आज दिल्ली (Delhi) की तरफ कूच कर रहे हैं. भारतीय किसान संगठन के नेतृत्व में यह पदयात्रा 11 सितंबर को सहारनपुर से शुरू हुई थी जो आज गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर स्थित गाजीपुर में एकत्र हो रहे हैं. इस दौरान हजारों किसान यहां एकत्र हैं. किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए यूपी गेट पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.
किसानों को रोकने के लिए वाटर कैनन, फायर ब्रिगेड, रैपिड एक्शन फोर्स समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. अपनी मांगों को लेकर नोएडा से दिल्ली की तरफ कूच कर रहे किसानों का कहना है कि सरकार उनकी बातों को सुनना ही नहीं चाहती है. किसानों का कहना है कि वो पिछले 12 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनसे बात करने तक को कोई नहीं आया. इसलिए अब उनके पास किसान घाट तक यात्रा निकालने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा.
यूपी पुलिस के साथ ही दिल्ली पुलिस भी इन्हें लेकर सतर्क है. दिल्ली के ईस्ट रेंज के ज्वाइंट सीपी के अनुसार ये किसान आज दिल्ली के किसान घाट तक मार्च कर रहे हैं. उनके अनुसार वह यूपी पुलिस से भी संपर्क में हैं.
किसानों का यह मार्च या आंदोलन किसान संगठन और सरकार के बीच वार्ता विफल होने के बाद शुरू हुआ है. किसानों को रोकने के लिए गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर स्थित यूपी गेट पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. नेशनल हाइवे से दिल्ली की तरफ जाने वाले फ्लाईओवर और रास्ते पर बेरिकेड लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है.
गाजियाबाद के एसपी सिटी श्लोक कुमार के मुताबिक अगर जरूरत पड़ी तो आम जनता के लिए रुट डायवर्ट किया जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने भी अपनी तैयारी पूरी कर रखी है. दिल्ली के अंदर जाने वाले रास्तों को सील कर दिया है और रैपिड एक्शन फोर्स समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
Bureau Report
Leave a Reply