नईदिल्ली: देश के कई राज्यों में बारिश के और कहर बरपाने की संभावना है, जिसके मद्देनजर मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने रेड अलर्ट जारी किया है. गुजरात और छत्तीसगढ़ की बात करें तो आज यहां बारिश का कहर देखने को मिल सकता है. वहीं अन्य राज्यों में भी तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात (Gujarat) और छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश हो सकती है, जिसके चलते मौसम विभाग की तरफ से इन राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा विदर्भ, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण गोवा और तेलंगाना में भी तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस सभी राज्यों को आज ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है.
उधर, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक समेत नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों में भी अच्छी बारिश होने की संभावना है.
वहीं, दिल्ली में आज भी आसमान में बादल बने रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है. आज का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 2 दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. देश के अन्य हिस्सों की बात करें तो तेज बारिश के चलते कई राज्यों रेड अलर्ट जारी किया गया है.
Leave a Reply