नासिक रैली: PM मोदी बोले- हर कश्मीरी को गले लगाना है, वहां फिर से स्वर्ग बनाना है

नासिक रैली: PM मोदी बोले- हर कश्मीरी को गले लगाना है, वहां फिर से स्वर्ग बनाना हैनईदिल्ली: महाराष्ट्र के नासिक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस की ‘महाजनादेश यात्रा’ के समापन अवसर पर एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज छत्रपति उदयन ने मेरे सिर पर एक छत्र रखा है. ये सम्मान भी है और छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रति दायित्व का भी प्रतीक है. वह एक विशेष धन्यता अनुभव कर रहे हैं और इसे अपने जीवन का बहुमूल्य पल मानते है.

पीएम मोदी ने कहा, जब लोकसभा चुनाव चरम पर था, तब मैं डिंडोरी में एक सभा करने आया था. उस सभा में ऐसा जनसैलाब उमड़ा था कि उसने पूरे देश में चल रही भाजपा की लहर को और प्रचंड बना दिया था. आज नासिक की ये रैली और भी आगे निकल गई है. इतना ज्यादा जनसैलाब आज उमड़ा है. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में राजनीतिक अस्थिरता के कारण महाराष्ट्र जिस तेजी से आगे बढ़ना चाहिए था, उस तेजी से आगे नहीं बढ़ा. मुंबई महानगरी की चकाचौंध में महाराष्ट्र के दूर दराज के क्षेत्र, वहां के गरीब, किसान राजनीतिक अस्थिरता के शिकार हो गए.

मोदी ने कहा कि देवेंद्र फडणनवीस जी ने 5 वर्ष अखंड और अविरत साधना करके महाराष्ट्र की सेवा की और राज्य को नई दिशा दी. अब महाराष्ट्र की जिम्मेवारी है की फिर एक बार देवेंद्र जी के नेतृत्व में स्थिर राजनीति का फायदा उठाना चाहिए.

100 दिन का कार्यकाल बना उदाहरण
पीएम ने कहा कि जब लोकसभा का चुनाव हुआ, तो 60 साल के बाद पहली बार एक सरकार दोबारा चुनकर आई और पहले से ज्यादा बहुमत के साथ चुनकर आई. जब आप ताकत देते हैं तो सरकार कैसे काम करती है, हमारी सरकार के प्रथम 100 दिन का कार्यकाल इसका उदाहरण है. उन्होंने कहा कि केंद्र में नई सरकार को बनें 100 दिन पूरे हो चुके हैं और इस सरकार का पहला शतक आपके सामने है. इस शतक में धार भी है, रफ़्तार भी है और आने वाले 5 वर्षों की साफ़ सुथरी तस्वीर भी है.

पशु तो वोट नहीं देते
रैली में पीएम ने कहा कि राजनीतिक पंडित सरकार के हर काम को चुनाव से जोड़कर देखते हैं. जबकि हमारी सरकार ने देश के पशुधनों को बीमारी से बचाने के लिए उनका टीकाकरण करने का काम किया, जबकि वो तो वोट भी नहीं देते. इसलिए हमारी सरकार वोट के लिए नहीं देश के लिए काम करती है. उन्होंने कहा कि पहले शतक में देश, समाज और दुनिया में नए भारत के नए दृष्टिकोण की झलक है. कठिन चुनौतियों से टक्कर की ललक भी है, विकास का जोश भी है और भारत की वैश्विक ताकत का सन्देश भी है.

भारत में बन रहीं बुलेट प्रूफ जैकेट
मोदी बोले कि हमने वादा किया था कि देश की सेना को सशक्त बनाने और अपने सैनिकों के सशक्तिकरण के लिए हर कदम उठाएंगे. हाल में दो महाशक्तिशाली हैलिकॉप्टर हमारी सैन्य शक्ति का हिस्सा बन चुके हैं, बहुत जल्द राफेल फाइटर जेट भी हमारी वायुसेना को सशक्त करेगा. दुनिया के 100 से ज्यादा देशों को आज भारत में बनी बुलेट प्रूफ जैकेट निर्यात की जा रही है. भाजपा सरकार का मतलब ही है देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता. हमारे लिए देश से बड़ा कुछ नहीं है..

जम्मू कश्मीर और लद्दाख पर बोले-
पीएम ने कहा कि हमने पूरे देश से वादा किया था कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख की समस्याओं के समाधान के लिए नए प्रयास करेंगे. आज मैं संतोष के साथ कह सकता हूं कि देश उस सपनों को साकार करने की दिशा में चल पड़ा है. जम्मू कश्मीर में भारत के संविधान को समग्रता से लागू करना सिर्फ एक सरकार का फैसला नहीं है, ये 130 करोड़ भारतीयों की भावना का प्रकटीकरण है.

कश्मीर हमारा है
मोदी ने कश्मीर पर कहा कि कल तक हम कहते थे- कश्मीर हमारा है. अब हर हिंदुस्तानी कहेगा- हमें नया कश्मीर बनाना है, हर कश्मीरी को गले लगाना है और हमें वहां फिर से स्वर्ग बनाना है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*