पाकिस्तान में हिंदू लड़की की हुई मौत के मामले में शोएब अख्तर ने भी मांगा इंसाफ

पाकिस्तान में हिंदू लड़की की हुई मौत के मामले में शोएब अख्तर ने भी मांगा इंसाफनईदिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) में एक हिंदू लड़की की हत्या से बवाल मच गया है, पाकिस्तान (Pakistan) के लरकाना इलाके में एक मेडिकल छात्रा की हत्या के बाद इस मुस्लिम देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हं. मंगलवार को करांची में हुए इस तरह के प्रदर्शन में कई लोंगों ने विरोध जताया. इस हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया में लड़की के लिए न्याय की मांग को लेकर एक ऑनलाइन अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar)जुड़ गए हैं. 

यह लड़की लरकाना के बीबी आसिफा डेंटल कॉलेज की छात्रा बताई जा रही है. इस लड़की का नाम नम्रता चंदानी है नम्रता को उसके होस्टल में रहस्मय हालातों में मृत पाया गया था. उनका शव हॉस्टल के कमरे में चारपाई पर पड़ा मिला और उसके गले को रस्सी का फंदा लगा मिला. सुबह जब नमृता की दोस्तों ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से काफी देर तक जवाब ना मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पुलिस के आने पर चौकीदार ने दरवाजा तोड़ा और अंदर नमृता का शव मिला. 

इस मामले ने तब सुर्खियां बटोरनी शुरू की जब लड़की को न्याय दिलाने के लिए ‘जस्टिस फॉर नम्रता’  ऑनलाइन अभियान चलाया गया. इस अभियान से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर जुड़ गए हैं. 
शोएब ने अपने ट्वीट में कहा, ‘ यूवा मासूम लड़की नम्रता की संदिग्ध मौत के बारे में सुन कर बहुत दुखी और आहत हुआ हूं. मुझे उम्मीद है कि न्याय मिलेगा और असल गुनहगार पकड़े जाएंगे. मेरा दिल हर पाकिस्तानी के साथ धड़कता है चाहे वह किसी भी मजहब का हो. उनकी आत्मा को शांति मिले.’

पुलिस ने आत्महत्या की संभावना से इनकार नहीं किया है, लेकिन वह हर पहलू की जांच कर रही है. वहीं लड़की के परिवार ने आत्महत्या की संभावना को खारिज कर दिया है. परिवार का आरोप है कि यह हत्या का मामला है. लड़की के भाई डॉ विशाल सुंदर ने इस मामले में गहरी साजिश की आशंका जताई है. 

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*