बालाकोट में आतंकवादी फिर से हुए सक्रिय, 500 आतंकी घुसपैठ की फिराक में: सेना प्रमुख

बालाकोट में आतंकवादी फिर से हुए सक्रिय, 500 आतंकी घुसपैठ की फिराक में: सेना प्रमुखनईदिल्ली: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बड़ा बयान दिया है. आर्मी चीफ ने कहा है कि बालकोट  में आतंकवादी फिर से सक्रिय हो गए है. बता दें पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद 46 सीआरपीएफ जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में आतंकवादी शिविरों पर एयर स्ट्राइक की थी.

बालाकोट पाकिस्तान द्वारा फिर से सक्रिय कर दिया गया है. यह दिखाता है कि बालाकोट का कारगर रहा, यह तहस-नहस हो गया था. यह यही दिखाता है कि बालाकोट में इंडियन एयर पोर्ट ने कुछ कार्यवाही की. अब वह वहां अपने आदमी वापस चाहते हैं. 

सेना प्रमुख ने कहा आप ऐसा क्यों सोचते हैं कि फिर से वैसा ही एक्शन (एयर स्ट्राइक) होगा. दूसरी तरफ के लोगों को भी सोचने दो हम क्या करने जा रहे हैं. 

जनरल बिपिन रावत ने कहा, ‘पाकिस्तान  आतंकवादियों की घुसपैठ के लिए संघर्षविराम का उल्लंघन करता है. हम संघर्षविराम के उल्लंघन से निपटना जानते हैं. हमारे सैनिकों को पता है कि कैसे कार्रवाई करना है. हम सतर्क हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि अधिकतम घुसपैठ को नाकाम किया जाए. सेना प्रमुख ने कहा कि कम से कम 500 आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश में हैं. 

आर्मी चीफ ने कहा, कश्मीर घाटी में आतंकी और पाकिस्तान में बैठे उनके आकाओं के बीच कमुनिकेशन टूट चुका है लेकिन लोगों-लोगों के बीच संपर्क बना हुआ है. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*