नईदिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी मथुरा पहुंच चुके हैं. उनके स्वागत के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पहले से वहां मौजूद थे. पीएम मोदी यहां स्वच्छता ही सेवा 2019 प्रोग्राम को शुरू करेंगे. पीएम मोदी ने मथुरा पहुंचने पर बछड़ों को खाना खिलाया साथ ही फूल माला भी पहनाए.
यहां पीएम मोदी कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे. यहां पीएम देशवासियों से प्लास्टिक को कम से कम इस्तेमाल करने की अपील करेंगे. वे यहां प्लास्टिक चुनने वाली महिलाओं के साथ बैठे और उन्हें सम्मानित भी किया.
पीएम यहा प्लास्टिक कचरे को री-साइकिल करने की प्रक्रिया भी देखने पहुंचे. कुछ देर में पशु आरोग्य योजना की शुरुआत करेंगे.
पीएम मोदी यहां भैंसों की मुर्रा नस्ल के बारे में भी जानकारी ली.
इसके अलावा गीर गायों के बारे में भी जानकाली ली.
डॉक्टरों ने उन्हें गायों के कृत्रिम गर्भाधान के बारे में भी बताया.
Bureau Report
Leave a Reply