महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान थोड़ी देर में, EC करेगा घोषणा

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान थोड़ी देर में, EC करेगा घोषणानईदिल्ली: महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों की घोषणा थोड़ी देर में हो सकती है. चुनाव आयोग दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनावी तारीखों का ऐलान करेगा. इससे पहले आयोग की टीमें दोनों राज्यों में जाकर वहां की तैयारियों का जायजा ले चुकी हैं.

वैसे, सूत्रों के मुताबिक हरियाणा और महाराष्ट्र में अक्टूबर के दूसरे और तीसरे हफ्ते में चुनाव होगा. हरियाणा में एक फेज में चुनाव के आसार हैं तो वहीं महाराष्ट्र में 2 चरणों में मतदान होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, बताया जा रहा है कि झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा इन दो राज्यों के साथ नहीं की जाएगी.

चुनाव आयोग के मुताबिक, झारखंड में चुनाव कराने की बाकी राज्यों से अलग स्थितियां हैं और अभी झारखण्ड की विधानसभा की अवधि खत्म होने में 3 महीने से अधिक का समय है. झारखंड में विधानसभा चुनाव  दिसंबर  में होने के आसार हैं. क्योंकि वहां विधानसभा गठित करने की तारीख जनवरी के पहले हफ्ते में है. आपको बता दें कि फिलहाल तीनों ही राज्यों में बीजेपीकी सरकार है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*