मुंबई: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly elections) को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच सीट बंटवारे को लेकर लगातार बातचीत जारी है. 7 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी भी मुंबई दौरे पर जा रहे हैं. इसी बीच सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 160 सीटों से अधिक में अपनी दावेदारी की है.
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने शिवसेना को सीट शेयरिंग का फॉर्मूला दिया है. इसमें 160 से अधिक सीटें बीजेपी, 110 शिवसेना को और छोटे सहयोगी दलों को 18 सीटें देने की बात कही गई है. शिवसेना ने 110 सीटों से कम पर लड़ने से इनकार कर दिया है. लेकिन छोटे सहयोगी दलों को 18 सीटें देने पर दोनों में सहमति बन गई है.
बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं. सीट शेयरिंग के अंतिम फॉर्मूले के लिए दोनों दलों के नेताओं की बैठक जारी रहेंगी. बीजेपी और शिवसेना के बीच सीट शेयरिंग को लेकर पहले दौर की बातचीत पूरी हुई है.
Bureau Report
Leave a Reply