जलपाईगुड़ी: मालबाजार में एक जिंदा बकरे को निगलने से पहले ही एक 20 फीट का अजगर पकड़ा गया. घटना मालबाजार के तारघेरा रेंज के न्यू प्लांटेशन इलाके की है. तारघेरा रेंज के रेंजर सुभाशीष मोइत्रा ने बताया कि न्यू प्लांटेशन इलाके में एक झाड़ी के अंदर से एक बकरे की चिल्लाने की आवाज वन विभा के कर्मियों ने सुनी.
वहा पहुंचते ही देखा कि एक बड़ा सा अजगर बकरे को अपनी कुंडली में लपेटे हुए है और तभी मुझे खबर की गई. जब मैं पंहुचा तो देखा कि वन विभाग के लोग उस बकरे को अजगर के चंगुल से छुड़वाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अंत में उस बकरे को नहीं बचा सके क्योंकि उसको जिस तरह से अजगर ने अपने शिकंजे में ले लिया था उससे बकरे की दम घुटने से मौत हो गई और फिर काफी मशक्कत के बाद उस अजगर को पिंजरे में डाला गया.
रेंजर ने यह भी बताया कि इससे पहले कभी भी इस इलाके में इतना बड़े अजगर को नहीं देखा गया है. संभवतः तारघेरा के जंगलो से ही यह अजगर इस इलाके में खाने की तलाश में आया होगा क्योंकि अजगर बिलकुल स्वस्थ है तो उसे बैकंठपुर के जंगलो के राइनो झील में छोड़ दिया गया है.
अभी तक एक हफ्ते में तारघेरा रेंज के अलग अलग जगहों से 3 अजगरों को बरामद किया जा चूका है और इन सभी को राइनो झील में छोड़ दिया गया और बीच बीच में जैसे यह अजगर इलाके में घुस रहे हैं इससे इलाके में रहने वाले लोग काफी घबराए हुए हैं और आज जिस अजगर को पकड़ा गया था उसमे इंसानो को अपने कब्जे में लेने की क्षमता भी है.
Bureau Report