लखनऊ: लॉ छात्रा के यौन शोषण के आरोप में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद की तबीयत सोमवार को अचानक बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है. वहां डॉक्टरों की टीम उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है.
इसके साथ ही विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आज स्वामी चिन्मयानंद केस की प्रोग्रेस रिपोर्ट इलाहाबाद हाईकोर्ट में पेश कर दी है. एसआईटी की ओर से 3 सीलबंद लिफाफे में प्रोग्रेस रिपोर्ट पेश की गई है. एसआईटी ने सबूत के तौर पर पेन ड्राइव, सीडी व अन्य डाक्यूमेंट भी कोर्ट में पेश किए हैं. एसआईटी आईजी नवीन अरोड़ा भी कोर्ट में मौजूद हैं. पीड़िता और उसके परिजन भी सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद हैं. केस की सुनवाई जस्टिस मनोज मिश्र और जस्टिस मंजूरानी चौहान की डिवीजन बेंच में चल रही है.
एसआईटी ने स्वामी चिन्मयानन्द से रंगदारी मांगने वाले तीन युवकों के अलावा छात्रा को भी आरोपी बनाया है. गिरफ्तार तीनों युवक छात्रा के दोस्त बताए जा रहे हैं. तीनों ने एसआईटी के सामने रंगदारी मांगने की बात भी कबूल कर ली है. तीनों युवकों को एसआईटी पहले ही जेल भेज चुकी है. छात्रा की भी रंगदारी के आरोप में गिरफ्तारी की जा सकती है.
Bureau Report
Leave a Reply